कपूरथला (jaspal kainth)- साबका सरपंच सोहन सिंह ढोट एवं माता ठाकुर कौर की याद में कुलवंत सिंह शाह एवं उनके परिवार की तरफ से अपने पैतृक गांव कोलियवाल में एक दिसंबर को आखों का मुफत कैंप लगाया जा रहा है, जिस दौरान थिंद अस्पताल जालंधर के डाकटर मरीजों की आखों की जांच करेगे और जरुरतमंद लोगों को फ्री लैनज भी डलवाए जाएगे। इसके अलावा जिन मरीजों को एनकों एवं दवाईयों की जरुरत होगी उन्हें फ्री ऐनक व दवाई भी वितरत की जाएगी
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवासी भारतीय एवं अमेरिका के प्रसिद्ध उद्योगपति कुलवंत सिंह शाह ने बताया कि इस कैंप का उद्घाटन बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब वाले करेगे और मुख्य मेहमान के तौर पर फूड कमिशन पंजाब के चेयरमैन बाल मुकंद शर्मा एवं मार्कफैड पंजाब के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही विशेष तौर पर शिरकत करेगे। इस कैंप बारे विस्तत जानकारी देते हुए इंजीनियर जोध सिंह ढोट ने बताया कि शाह परिवार पिछले लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में जुटा है, जिनकी तरफ से विभिन्न जिलों, कसबों एवं गांवों में अकसर मेडीकल एवं आखों के मुफत लगाए जाते है। इसी कड़ी तहत रविवार एक दिसंबर को लगने वाले कैंप में जालंधर के थिंद अस्पताल के विशेषज्ञ डाकटर परमिंदर सिंह थिंद एवं डा. वरुण थिंद मरीजों का चैकअप करेगे और जिन मरीजों के ओपरेशन व लैंज की जरुरत होगी उनके थिंद अस्पताल जालंधर में ओपरेशन कर मुफत लैंनज डाले जाएगे।
इंजीनियर जोध सिंह ढोट ने बताया कि उकत कैंप एनआरआई एवं समाज सेवक कुलवंत सिंह शाह की देख रेख में उनके बेटे सिमरजीत सिंह शाह, कुलजीत सिंह शाह एवं सुखदीप सिंह शााह तथा ढोट संनज, पंजाब ट्रेडिंग आईएनसी यूएसए की तरफ से आयोजित करवाया जा रहा है, जिसमें मरीजों को जालंधर के थिंद अस्पताल लाने ले जाने एवं रिहाइश का सारा प्रबंध शाह परिवार द्वारा ही किया जाएगा। इस मौके पर कैंप में शामिल लोगों के लिए लंगर भी व्यवस्था की जाएगी। जोध सिंह ढोट ने बताया कि इस कैंप के लिए गांव कोलिया वाले सरपंच, पंच एवं समूह नगर निवासियों की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंच कर इसका लाभ उठाने का आहवान किया है।