*तेरा तेरा हट्टी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांटी राहत सामग्री*

Uncategorized
Spread the love

Jalandhar (The Mirror Punjab)-पिछले दिनों उत्तर भारत में आई कुदरती आफत ने काफी तबाही मचाई। जिस के कारण पंजाब, हिमाचल प्रदेश में काफी जानी और माली नुकसान हुआ। इस के बाद पंजाब में बाड़ प्रभावित लोगों की लाखो हाथ आ गए जिन में से जालंधर की संस्था तेरा तेरा हट्टी ने भी योगदान दिया और लोगो को सूखा राशन, मच्छर दानी, तरपाल, और पानी की बोतलें बांटी। इस के बाद तेरा तेरा हट्टी प्रबंधकों ने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से ऊना में मुलाकात की और उनसे बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी ली। उनसे मिली जानकारी के मुताबिक मंडी में राहत सामग्री का कार्यक्रम बनाया। 

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से बात करने के बाद तेरा तेरा हट्टी के सेवादार तरविंदर सिंह रिंकू, परमजीत सिंह रंगपुरी, अमरप्रीत सिंह, परविंदर सिंह और ऊना से अरविंदर सिंह, राजा मक्कड़ मंडी सथित इतिहासिक गुरुद्वारा गुरू गोबिंद सिंह पहुंचे।    

रविवार सुबह मंडी गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, गुरचरण सिंह, लखन पाल सिंह, लवली ग्रोवर के साथ कांग्रेस नेत्री और पूर्व चेयरपर्सन मंडी जिला परिषद चंपा ठाकुर, कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व चेयरमैन मिल्कफेड चेत राम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश काग्रेस के प्रवक्ता हरिंदर परवाना के साथ मिलकर मंडी के पुरानी मंडी, रघुनाथ पादर में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुखा राशन जिसमें रस, बिस्कुट, चीनी, चावल,आटा, ओडोमास, सेंट्री पैड, पानी की बोतले और गद्दे बांटे।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, चंपा ठाकुर और चेत राम ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और तेरा तेरा हट्टी का धन्यवाद किया की उन्होंने जालंधर से मंडी पहुंच कर बाड़ से प्रभावित लोगों की मदद की। 

बाढ़ ने मंडी के साथ पड़ते सेराज में भी काफी तबाही मचाई। जिसके लिए तेरा तेरा हट्टी के प्रबंधकों ने चेत राम ठाकुर की जिम्मेवारी लगाई और बाड़ प्रभावित लोगो को राहत सामग्री देने की इच्छा प्रकट की। जिस के बाद उन्होंने तेरा तेरा हट्टी और हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धनव्याद किया। 

इस इस मौके तेरा तेरा हड्डी के मुख्य सेवादार तरविंदर सिंह रिंकू और अमरप्रीत सिंह ने बताया कि कि तेरा तेरा हट्टी ने पंजाब के जिला जालंधर और कपूरथला में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा करने के बाद सोचा कि हिमाचल में जाकर सेवा की जाए जिसके बाद वह हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और मंडी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह के प्रबंधकों से बात की और यहां आकर उनके साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटी इस मौके पर उन्होंने इन सभी का धन्यवाद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *