*पुरानी रंजिश के चलते गांव बोलीना में गोली चलने से दहशत,घर के बाहर खड़ी गाड़ी तोड़ी,पुलिस जांच में जुटी*

देश पंजाब
Spread the love

जालंधर 19 जनवरी (The Mirror Punjab) इस समय जालंधर के बोलीना पिंड के बोलीना कालोनी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दो दर्जन से भी अधिक हमलावरों ने गांव में हवा में फायर करते हुए घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट गाड़ी पर तोड़फोड़ करते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वही गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पतारा के पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए सुधीर बग्गा पुत्र बलविंदर बग्गा निवासी बोलीना गांव ने आरोप लगाया है कि गगनदीप उर्फ गग्गी, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, हरप्रीत उर्फ पोप्पी, मनोज कुमार उर्फ मोनू, चन्नी हजारा के इलावा दो दर्जन के करीब तेजधार हथियार से लैस युवकों ने आकर गुंडागर्दी का नंगा नाच करते

हुए कॉलोनी की जमकर गुंडागर्दी की और घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट को बुरी तरह से तोड़ दिया और हवा में फायर करते हुए कुछ युवकों ने घर के अंदर जबरन घुसकर गुंडागर्दी की, उधर गोली चलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। जैसे-जैसे गांव के लोग एकत्र होते गए हमलावर वहां से भाग गए। सुधीर बग्गा ने आरोप लगाया है कि गगनदीप उर्फ गग्गी और उनके साथियों से पुरानी रंजिश चल रही है। उधर गोली चलने की सूचना मिलते ही पतारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *