जालंधर 27 मार्च (The Mirror Punjab) इन दिनों जालंधर कैंट में अवैध निर्माण का बोलबाला निरंतर जारी है।यह अवैध निर्माण कैंटोनमेंट बोर्ड के इंजीनियर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करवाया जा रहा है। जिस कारण बोर्ड को करोड़ों रुपए का चुना लगाया जा रहा है।

अवैध निर्माण की बात कि जाए तो मोहल्ला नंबर 13 में 18 मरले में अवैध निर्माण किया जा रहा है पता लगा है कि इससे पहले बोर्ड ने इस बिल्डिंग को काम रुकवा दिया था और उसके बाद इंजीनियर विभाग की मिलीभगत से दोबारा निर्माण शुरू करवा दिया गया है। इसी तरह मोहल्ला नंबर 14 की बात की जाए तो ज्वाली पकौड़े वाले के बिल्कुल सामने एक अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जहां पर 3 बड़े-बड़े शोरूम बनाए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि बोर्ड के कुछ अफसरों की मिलीभगत के चलते यह निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। जब इस संबंध को लेकर बिल्डिंग मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी बात कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों से हो गई है और सारी कागज पत्र पूरे हैं। वही सूत्र बताते हैं कि यह अवैध बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध है और अफसरों की सांठगांठ के चलते इसका निर्माण चल रहा है।

इस तरह श्री दिगंबर जैन मंदिर के सामने बहुत बड़ा अवैध निर्माण किया जा रहा है यह सभी निर्माण कैंट बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं एक और अवैध निर्माण सनातन धर्म मंदिर के सामने किया जा रहा है यहां सभी के सभी अवैध निर्माण बिना किसी रोक-टोक के चल रहे हैं। दूसरी तरफ कैंटोनमेंट बोर्ड के इंजीनियर विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।





