जालंधर 22 अगस्त (jaspal kainth) पंजाब सरकार द्वारा अवैध कॉलोनीयो पर शिकंजा कसने के बाद जालंधर में अवैध कॉलोनी काटकर सरकार को चूना लगाने का खेल लगातार जारी है, ऐसा ही एक मामला जालंधर के मिट्ठापुर में देखने को मिला जहां दो खेत पर अवैध कॉलोनी काटकर सरकार को मोटा रगड़ा लगा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले नगर निगम के MTP सुखदेव वशिष्ठ ने उक्त कार्रवाई करते हुए उस अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की थी लेकिन नगर निगम के एमटीपी सुखदेव वशिष्ठ की बदली होते ही उक्त कॉलोनी दोबारा बन कर तैयार हो गई है और कच्ची मिट्टी के सड़क बनाकर प्लांट बेचना शुरू कर दिया है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध कॉलोनी को चार पार्टनर मिलकर बना रहे हैं और सरकार को मोटा रगड़ा लग रहे हैं जिसमें एक नेता का हाथ भी होने की बात चर्चा में आई है।





