*गल्ल ‘रिंकू’ दी मन्नी, यामहे ते बैठे ‘चन्नी’ : रिंकू की बाइक चलाकर सीएम चन्नी ने जीता वेस्ट हलके के लोगों का दिल*

पंजाब
Spread the love

जालंधर (The Mirror Punjab)- पंजाब के भावी सीएम व दलितों के हीरो चरनजीत सिंह चन्नी जब कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक सुशील कुमार रिंकू की बाइक को चलाकर उन्हें पीछे बैठाकर वेस्ट हलके में निकले को चुनाव का माहौल ही बदल गया। लोगों की जुबान पर ही एक बात थी कि पंजाब का सीएम चन्नी और वेस्ट हलके मंत्री सुशील रिंकू ही होंगे। रिंकू के सारथी बनकर चन्नी ने पूरे वेस्ट हलके के हर दिल को जीत लिया। अपने दौरे के दौरान रिंकू के हक में वोट मांगने पहुंचे चन्नी ने श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में माथा टेक कर श्री गुरु रविदास समाज के लोगों को रिंकू के हक में जुटने का संदेश दिया और फिर भार्गव कैंप पहुंच कर उन्होंने सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर में जाकर माथा टेका और भगत बिरादरी के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। लोगों ने भी चन्नी को देखने के लिए समय को बाधा नहीं बनने दिया। चन्नी को देखने और रिंकू के स्वागत के लिए लोग देर रात तक इंतजार करते रहे।

श्री गुरु रविदास धाम में माथा टेकने के बाद चन्नी ने रिंकू की बाइक पर बैठने की बजाए उसे खुद चलाने का फैसला लिया। चन्नी ने बाइक चलाई और रिंकू को पीछे बैठा कर करीब 500 मीटर तक की दूरी तय की। इसके बाद वह गाड़ी की छत पर बैठकर लोगों का धन्यवाद करते हुए भार्गव कैंप के सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर में पहुंचे। जहां उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया। साडा चन्नी के नारे लगाए। रिंकू जिंदाबाद के नारों से भार्गव कैंप गूंज रहा था। इसके बाद चन्नी मंदिर के अंदर गए। वहां माथा टेका। फिर उनको मंदिर के बाहर कांग्रेसी नेताओं के बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद चन्नी ने भगत बिरादरी व हलके के लोगों से रिंकू के हक में वोट देकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की। रिंकू की बाइप की राइड को चन्नी ने भी बहुत इंज्वाय किया। यह विरोधियों की नींद उड़ा देने वाला पैंतरा था। जिसके बाद रिंकू की आंधी चलने लगी है।

श्री गुरु रविदास धाम, सेठ सतपाल मल, आयुब दुग्गल, जदगीश दीशा, नीटा महे, चंदर पहलवान, जयपाल कलेर, हनीश महे, बॉबी सिक्का, दयाल कौल, बिशन दास भगत, सुदेश भगत, सतिंदर सिंह शंटी, शैंपी परमार और सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सतीश बिल्ला, प्रधान राकेश भगत, सचिव जोगिंदर भगत, बचन लाल, गुरबचन जल्ला, दीपू भगत, वरिंदर काली, गुरु रविदास मंदिर कमेटी बस्ती गुजां के प्रधान लवली यादव, उपप्रधान पवन डालिया, संदीप सारंगल, गुरु रविदास मंदिर कमेटी बस्ती दानिशमंदा के प्रधान तरसेम लाल, विजय मीता, अनिल अंगुराल, पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद बचन लाल, पार्षद जगदीश राम समराय, मेजर सिंह दाना-पानी, ओंकार राजीव टिक्का, पार्षद लखबीर सिंह बाजवा, पार्षद सुच्चा सिंह, पार्षद पति हंसराज ढल्ल, पार्षद पति कुलदीप मिंटू, पार्षद पति संदीप वर्मा, पवन शर्मा, पार्षद पति बलबीर अंगुराल, तरसेम थापा, राज कुमार राजू, अश्वनी जंगराल, अभि लोच, अजय बब्बल, सुरजीत कौर, रविंदर कीमती भगत, पार्षद मिंटू गुज्जर, रवि बग्गा, शिबू लहौरिया, निर्मल निम्मा, गुलजारी लाल सारंगल, मंगा राम सारंगल, मदन लाल, रछपाल जक्खू, शेर सिंह शेरू, मदन लाल भगत, आकाश भगत, जब्बार खान, नासिर सलमानी, निशांत घई, मोंटू सिंह और पारूल समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *